भाई -वहन के मिलन ने देव परिक्रमा में भगाई बुरी शक्तियां
तूफान मेल न्यूज,सैंज।
हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी देवी देवताओं की विदाई के साथ पराशर ऋषि की देव परिक्रमा वीरवार को समाप्त हो गई है। वीते आठ दिनों से लोगों की रक्षा के लिए पराशर ऋषि तीन पंचायतों की परिक्रमा पर निकले थे और इस देव परिक्रमा में भाई बहन का भव्य मिलन हुआ है। भाई बहन के भव्य मिलन से जहां लोगों को क्षेत्र में अच्छी फसल व सुख शांति की उम्मीद जगी है वही देव परिक्रमा में पराशर ऋषि व उनकी वहन लक्ष्मी महामाई कछैणी ने तीन पंचायत से बुरी शक्तियों को भगाकर सुख शांति का आशीर्वाद लोगों को दिया है।

एक सप्ताह पूर्व अपने मूल स्थान लौल गाँव से सैकड़ों हारियनो संग लाव लश्कर के साथ पराशर ऋषि अपने भक्तों व हारियानो की रक्षा के लिए तीन पंचायतों की परिक्रमा पर निकले थे।