तूफान मेल न्यूज, मंडी
जिला मंडी में पुलिस ने चरस सहित 3 तस्करों को हिरासत में लिया है। आरोपियों की पहचान मोती राम, धनी राम और मीना राम निवासी थाची के रूप में हुई है। बता दें तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। यह आरोपी चरस की खेप कसोल से पंजाब लेकर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, पुलिस की टीम भ्यूली चौक में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने एक गाड़ी को चैकिंग के लिए रुकवाया। तलाशी के दौरान कार सवार 3 युवकों से 936 ग्राम चरस बरामद हुई। फ़िलहाल तीनों आरोपियों को न्यायालय द्वारा 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।