तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के कससुईं गांव में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां एक महिला अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। लहूलुहान अवस्था में परिजनों द्वारा महिला को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
जानकारी अनुसार 59 वर्षीय तुलसी देवी पत्नी रत्न चंद घर से मवेशियों के लिए चारा लेने पहाड़ी पर गई थी। लेकिन इसी दौरान अचानक महिला का पांव फिसल गया जिस कारण वह अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
परिजनों को जब इसका पता चला तो वह महिला को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल ले गए लेकिन जख्मों के घाव न सहते हुए महिला ने दम तोड़ दिया। वहीं महिला की मौत से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
उधर, पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खाई में गिरने से एक महिला की मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है।
गहरी खाई में गिरकर महिला की मौत
