तूफान मेल न्यूज, हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश का राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर नशे का अड्डा बन चुका है। एक बार फिर 6 प्रशिक्षु नशे में धुत होकर संस्थान पहुंचे है। पुलिस ने सभी प्रशिक्षुओं को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस द्वारा उनका अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार को फिर नशे की हालत में कुछ प्रशिक्षु संस्थान पहुंचे। जब एनआईटी के निदेशक और रजिस्टार को इस बारे में सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित करके सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस संस्थान में पहुंची और सभी प्रशिक्षुओं को गिरफ्तार कर लिया। बता दें इन सभी प्रशिक्षुओं में एक छात्रा और पांच छात्र शामिल हैं। एनआईटी हमीरपुर की रजिस्टर डॉ. अर्चना नानोटी ने बताया कि नशे में धुत होकर संसथान पहुंचे सभी प्रशिक्षुओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसपी आकृति शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।