हारमनी ऑफ द पाइन्स पुलिस बैंड ने लूटी वाहवाही
श्रीलंका और इराक के सांस्कृतिक दल ने भी दमदार प्रस्तुति
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
दशहरा उत्सव की छठी स्टार नाइट वॉलीबुड पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर के नाम रही। मोनाली ने एक से बढ़कर एक फिल्मी तराने गाकर दर्शकों को खूब नचाया। लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में सांस्कृतिक संध्या रात 12:00 बजे तक चली। इससे पहले हारमनी ऑफ द पाइन्स पुलिस बैंड के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत पेश कर खूब वाहवाही लूटी। हारमनी ऑफ द पाइन्स की दशहरा में दूसरी जबकि कलाकेंद्र में यह पहली प्रस्तुति थी।
इराक और श्रीलंका के सांस्कृतिक दलों ने भी अपने देशों की संस्कृति की झलक पेश की। एसी भारद्वाज और पायल ठाकुर ने मधुर आवाज में गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

जबकि सांय 5:00 बजे सांस्कृतिक संध्या की शुरूआत कुल्लवी नाटी के साथ हुई। इसके बाद जनाहल के हरीश, आनी के विजय, मनाली की अंजली और चंचल ने, लाहौल के भूषण देव ने, निशा वर्मा ने गीत गाया। मन्नत कला मंच, नरेश ठाकुर, रामेश्वर शर्मा, अल्पना नायक, क्रैंबिज स्कूल के कलाकारों ने अपना कार्यक्रम पेश किया।

मंडी जिला के इंद्रजीत और कुल्लू की पायल ठाकुर ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। हास्य कलाकार और गायक आईएस चांदनी, दिवान म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों, रामेश्वर शर्मा, जी-22, अभिग्या बैंड आदि ने भी प्रस्तुतियां दी।

इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा, जिला लोक संपर्क अधिकारी नरेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
