Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
निकासी नालियां कचरे से भरी चारों ओर फैली बदबू बीमारी फैलने का भय
जनता ने प्रशासन से लगाई नालियों को दुरुस्त करने की गुहार
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा शुरू होने वाला है । लेकिन जिला के मुख्य द्वार भुंतर में सड़क किनारे निकासी नालियों के ढक्कन टूटे पड़े हैं । मानिकर्ण गड़सा चौक केनरा बैक के सामने नाली का ढक्कन काफ़ी समय से टूटा है। लेकिन आजतक विभाग इसे दुरुस्त नही कर पाया। ढक्कन टूटने से यहां कोइ गलती से गिर भी सकता है। केनरा बैंक व मार्किट की वजह से यह एरिया काफ़ी चहलपहल वाला है यही कारण है ढक्कन टूटने से इधर हादसे का खतरा बना हुआ है । टूटे ढक्कन की वजह से नालियों में कचरा भी भर गया है । इसमें बारिश का पानी आदि रुक कर यहां बदबू फैल रही है और बीमारी फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। जबकि नालियों के ढक्कन सही करने के लिए विभाग को कई बार स्थानीय जनता ने अवगत करवाया । लेकिन विभाग आंखें मूंद के बैठा हुआ है शायद वह नाली में किसी के गिरने या बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है । उसके बाद शायद विभाग जागे और वहां ढक्कन लगाने की जहमत उठाएं। लेकिन यहां की स्थानीय जनता नाली में भरे कूड़े की बदबू से काफी परेशान है । लोगों को बदबू से बीमारी फैलने का खतरा लगा हुआ है । जनता ने मीडिया के माध्यम से ज़िला प्रशासन से आग्रह किया है कि लोक निर्माण विभाग को अति शीघ्र नालियों के ढक्कन लगाने के आदेश जारी करें ताकि जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। दशहरे में पधार रहे मेहमानों को सड़क और उसके किनारे सुंदर दिखने चाहिए। अगर कचरे से भरी नालियां मेहमानों का स्वगत करेगी तो उन्हे कैसा लगेगा।
वहीं लोकनिर्माण विभाग के सहायक अधिशाषी अभियंता भुंतर योगेश ठाकुर ने नाली को शीघ्र दुरुस्त करने की बात कही है।