शीशामाटी बाईपास सड़क मार्ग जनता को समर्पित,सुंदर सिंह ठाकुर ने किया शुभारंभ

Spread the love

कहा-डबललेन बनेगा शीशामाटी बाईपास
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। बहुचर्चित शीशामाटी बाईपास सड़क मार्ग का आज शुभारंभ हो गया है। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने आज इस मार्ग का उदघाटन कर शुभारंभ कर जनता को समर्पित किया। इस मार्ग के बनने से लगघाटी की 13 पंचायतों के अलावा महाराजा पीज आदि क्षेत्रों को भी लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त इस मार्ग के खुल जाने से लगघाटी के पर्यटन को भी पंख लगेगें और शीशामाटी में जाम की समस्या भी समाप्त होगी। इस अवसर पर सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार लगघाटी के विकास के लिए इस तरह के प्रयास कांग्रेस सरकार ने किए हैं। उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग खुलने से लगघाटी का भाग्य खुल गया है। लोगों को जहां जाम से निजात मिलेगी वहीं लगघाटी

के पर्यटन को पंख लगने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भुभु जोत टनल को सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर रखा है और इस सड़क के निर्माण से भुभु जोत टनल के निर्माण में भी सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह बाईपास मार्ग डबल लेन बनेगा।

उन्होंने कहा कि लगघाटी में पर्यटन की दृष्टि से आई स्केटिंग,स्की,पैराग्लाइडिंग व राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियां होगी।
उन्होंने कहा कि यहां पर लगघाटी का प्रवेश द्वार भी बनेगा।
इस अवसर पर सीपीएस ने उन लोगों को भी सम्मानित किया जिन्होंने इस सड़क निर्माण के लिए भूमि दान की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!