तूफान मेल न्यूज,नाहन।
राजगढ़ में संपन्न हुए चुनाव दूसरे गुट को बताया स्वयंभू
जिला सिरमौर में कोली समाज दो भागों में बढ़ता हुआ नजर आने लगा पड़ा है। एक और जहां नाहन में आज कोली समाज तीन विकास करो के साथ राजकुमार को अध्यक्ष बनाया गया है तो वही राजगढ़ में संपन्न हुए चावन में रतन कश्यप को जिला अध्यक्ष की कमान सौंप गई है। वही नाहन के राजेश कश्यप को उप प्रधान की कमान सौंप गई है। जीत सिंह चौहान को महासचिव, नाहन के ही दीपक चौहान को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजगढ़ में संपन्न हुए इन चावन में रेणुका जी के बलबीर चौहान को सलाहकार राजगढ़ के निहाल सिंह कश्यप को भी सलाहकार रखा गया है। वहीं उपाध्यक्ष के पद पर नाहन के राजेंद्र सिंह उर्फ राजू पच्छाद के सुरेंद्र चौहान रेणुका जी के हीरा सिंह चौहान शिलाई के अतर सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया है।
बड़ी बात तो यह है कि इस बार महिला विंग कोली समाज की कमान मैं उपाध्यक्ष नाहन की राधा चौहान तथा राजगढ़ की सीमा चौहान को सौंपी गई है।
यह चुनाव चुनाव अधिकारी गोपाल सह चुनाव अधिकारी रूप कश्यप तथा कार्यालय सचिव लाइक राम कौशल की देखरेख में संपन्न हुए।
बरहाल कौन सा गोली समाज असली है और कौन सा नकली यह तो कहा नहीं जा सकता मगर यह तय है कि जिला सिरमौर में अब कोली बिरादरी दो भागों में बढ़ चुकी है। आप देखना यह भी होगा की आने वाले समय में जहां कोली बिरादरी गैर राजनीतिक ढंग से अपनी बिरादरी को वर्चस्व दिए जाने को लेकर एक जुटता का परिचय देती थी वही दो भागों में बांटने के बाद आने वाले समय में इस बहुमत वाली बिरादरी के चलते राजनीतिक समीकरण भी डगमगाने शुरू हो जाएंगे।