Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि उनके गांव में दो तेंदुओं ने दस्तक दी है। ऐसे में लोग सहम गए। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों को पता चला कि यह तेंदुए खाली टैंक में फंसे हुए हैं। जो खुद को बाहर निकालने के लिए जोर-जोर से गुर्रा रहे हैं।
इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। दरअसल, जुन्गा क्षेत्र के कोहाण में गांव वालो ने दो तेंदुओं गुर्राने आवाजे सुनी। इसके बाद विभाग सूचना दी गई। इस दौरान पता चला कि शाम करीब 5:00 बजे कोहाण में निजी खाली टैंक में मरे हुए बंदर को देखकर नर और मादा तेंदुए इसमें कूद गए।
यह टैंक करीब 15 फीट गहरा था। बंदर को खाने के बाद तेंदुओं ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वे निकल नहीं पाए। काफी देर तक छलांग मारने के बाद वे थक हारकर टैंक में ही सो गए। वनरक्षक ने डीएफओ से बातचीत करके दोनों तेंदुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की योजना बनाई।
रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए होमगार्ड जुन्गा के कंपनी कमांडर दिनेश ठाकुर ने भी टीम मौके पर भेज दी। मालिक की सहमति से टैंक में लकड़ी के स्लीपर डाले गए लेकिन तेंदुए बाहर नहीं आए। वे एक कोने में दुबक कर बैठ गए। बाद में जेसीबी से टैंक की एक दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दोनों तेंदुए छलांग मारकर बाहर निकले और जंगल में भाग गए।