तूफान मेल न्यूज,मनाली।
निवेदन है कि पिछले कल दिनांक 6 अक्टूबर 2023 को थाना मनाली के अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने गस्त के दौरान वोल्वो बस स्टैंड के पास चिराग जैन पुत्र आनंद जैन निवासी सीतापुरी डबल फाटक दास सराय मुरादाबाद उत्तर प्रदेश आयु 22 वर्ष व संजय कुमार महतो पुत्र सूर्य प्रसाद महतो निवासी 30 डी गाँव लुकिया डाकघर उथसारा जिला बोकारो झारखंड आयु 27 वर्ष से 9 ग्राम हीरोइन बरामद की है है जिनके खिलाफ थाना में अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
9 ग्राम हेरोइन के साथ यूपी व झारखंड के दो युवक गिरफ्तार
