तूफान मेल न्यूज,कुल्लू
पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी ज़री में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान बुर्जी मोड़ समीप हनुमान मन्दिर ज़री में संदीप (36 वर्ष) पुत्र जय प्रकाश निवासी हाऊस नम्बर 269 नजद सैनी चौपाल मुंड़का, दिल्ली के कब्जा से 620 ग्राम चरस बरामद की है । आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है । आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत रिमान्ड हासिल किया जाएगा । आगामी अन्वेषण ज़ारी है।