तूफान मेल न्यूज,कुल्लू।
जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जनेश ठाकुर ने वरिष्ठ नेतृत्व से विचार विमर्श के उपरांत जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। जिला कुल्लू युवा मोर्चा की नई कार्यकारिणी में कुल्लू के यान चंद और टेक सिंह बंजार को महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। यशपाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष जबकि शिव चंद, संदीप मेहरा, विक्रांत शर्मा, डाबे राम राणा, गोपाल ठाकुर, हेम सिंह व
भगत राज को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

गणेश को कोषाध्यक्ष, रूपेन्द्र ठाकुर, धर्मेंद्र ठाकुर, राजकुमार, पितांबर सैनी, रिंकू राम, जितेंद्र ठाकुर, दिलजीत ठाकुर व सूरज ठाकुर को सचिव बनाया गया है। ख्याल चंद, प्रवीण कुमार, विनीत, अंकुश नेगी व ओम प्रकाश को प्रवक्ता की जिम्मेवारी सौंपी गई है। अतुल शर्मा को मीडिया प्रभारी व विशन सिंह सौंखला को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है। कृष्ण ठाकुर आईटी संयोजक व अनु ठाकुर आई टी सह-संयोजक बनाया गया है। जितेंद्र ठाकुर सोशल मीडिया संयोजक व सुंदर ठाकुर को सोशल मीडिया सह-संयोजक का दायित्व दिया गया है। भरत तलवार कार्यालय सचिव व अजय ठाकुर व रमेश ब्राणी कानूनी सलाहकर नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्ष जनेश ठाकुर ने कहा कि विजय ठाकुर को मनाली, दिग्विजय आनंद कुल्लू, वेद ठाकुर बंजार तथा भूपेंद्र शर्मा को आनी मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
जनेश ठाकुर ने आशा जताई है कि सभी पदाधिकारी संगठन की मजबूती के लिए कार्य करेंगे।