तूफान मेल न्यूज, मंडी
कल 12.9.2023 को कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय नेता श्रीमति प्रियंका गांधी जी तथा हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का पंडोह के पास द्रंग विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले बाढ़ आपदाग्रस्त गांवों का दौरा है। उनके काफिले का आना-जाना पंडोह डैम लिंक रोड से ही होगा। अतः कुल्लू- मंडी सड़क पर पंडोह डैम लिंक रोड कल सुबह 10:00 बजे से लेकर के 2:00 बजे तक बाधित रहेगी। कुल्लू तथा मंडी के बीच में यात्रा करने वाले सभी छोटे वाहनों से यह गुजारिश है कि वह अपनी यात्रा वाया कमांद कटोला सड़क से करें।
-मंडी पुलिस
मंडी-कुल्लू वाया पंडोह सड़क आवश्यक सूचना
