Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
नशा निवारण परिषद और जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता में उठाया मुद्दा
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नशा निवारण परिषद व जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा संयुक्त रूप से आज बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के फिर से गठन करने की मांग थी। यह प्रेस वार्ता नशा निवारण परिषद के अध्यक्ष अमरजीत सिंह परमार और जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर के द्वारा कंडक्ट की गई।
अमरजीत सिंह परमार ने कहा कि न केवल जिला बल्कि पूरे प्रदेश भर में नशा बेलगाम हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बे लगाम नशा और अवैध माइनिंग पर ठोस रूप से कार्रवाई करने में एस आई यू काफी सक्षम थी। उन्होंने कहा कि एसआईयू के द्वारा जिला सिरमौर में कई जटिल से जटिल मुद्दे भी सुलझाए गए हैं। अमरजीत सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के द्वारा अचानक बगैर कारण बताए हुएSIU को बंद किए जाने को लेकर केमिकल नशा के कारोबारी खुशियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब यदि इस स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट के कुछ कलिंदों ने अगर गलत काम किए हैं तो उसकी सजा पूरे प्रदेश को नहीं दी जा सकती। प्रेस वार्ता में यही मुद्दा जिला सिरमौर बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष योगेश ठाकुर के द्वारा उठाया गया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द से जल्द स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट फिर से बाहर नहीं की गई तो धरने प्रदर्शन शुरू किए जाएंगे।
वही पूछे गए सवाल के जवाब में अमरजीत सिंह परमार ने कहा कि जो युवा नशे की गर्त में फंस चुके हैं जल्द ही उनको इस चंगुल से बचाने को लेकर एक नया सवेरा की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि नाहन के मेडिकल कॉलेज में नशा छोड़ने वाले युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए बेहतर इलाज और अलग से उनके वार्ड की व्यवस्था किए जाने के भी प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नशा बेचने वालों और इस धंधे से जुड़े हुए अपराधियों को कतई भी नहीं बख्शा जाएगा। इस प्रेस वार्ता में कोऑर्डिनेटर नशा निवारण परिषद योगेश गुप्ता महासचिव विनीत मल्होत्रा कोषाध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर मुख्य सलाहकार बी एस ठाकुर, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।