देखें वीडियो,,,,,लाहुल स्पीति में नहीं लगने देंगे कोई भी बिजली प्रोजेक्ट – डॉ. रामलाल मार्कंडेय कहा – लाहुल को बेचने पर तुले हुए है मंत्री जगत नेगी और विधायक सुंदर ठाकुर

Spread the love

नीना गौतम ,कुल्लू।

देखें वीडियो,,,,,,,

प्रदेश के इतिहास में पहली बार सुक्खू सरकार ने लाहुल-स्पीति के बजट में भारी कटौती की है। पहले हमारे समय में जनजातीय जिलों को कुल बजट का 9 फीसदी बजट मिलता था और अब यह सिर्फ 2.72 फीसदी रख दिया गया है। जनजातीय जिला लाहुल -स्पीति में एक भी बिजली परियोजना स्थापित नहीं होने दी जाएगी यह बात कुल्लू में पत्रकार वार्ता करते हुए पूर्व मंत्री राम लाल मार्कंडेय नहीं कही।

उन्होंने कहा कि प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं लाहुल-स्पीति विकास मंच के अध्यक्ष डॉक्टर रामलाल मार्कंडेय प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इस सरकार ने घाटी में दो परियोजनाएं स्थापित करने के लिए तेलंगाना सरकार के सात पिछले दरवाजे से एमओयू साइन किया है। उन्होंने कहा है कि इसका पूरी तरह से विरोध किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और प्रदेश सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव के समय में दोनों ने लाहुल-स्पीति के विकास करने की बात कही थी लेकिन आज लाहुल-स्पीति जिला को बेचने पर तुले हुए हैं। इस मौके पर उन्होंने कुल्लू के विधायक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू के विधायक लाहुल में आकर राजनीति कर रहे हैं। यही नहीं लाहुल में छह क्रेशर स्थापित किए हैं जिनकी कोई भी परमिशन नहीं है। सरकारी नियमों को ताक में रख कर क्रेशर लगाए गए हैं इनकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान सुंदर ठाकुर ने कहा था कि लाहुल के विकास में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। लेकिन आज वे कहां है लाहुल का विकास क्यों नहीं किया जा रहा है। लाहुल का बजट भी घटा दिया है। कृषि व बागबानी में सब्सिडी खत्म कर दी है। लोक निर्माण विभाग के बजट में कटौती कर दी है। जिस कारण लाहुल की सड़कों के बुरे हाल हैं। जल शक्ति विभाग के पर्यटन में भी कटौती कर दी है। उन्होंने कहा कि पर्यटन की बड़ी-बड़ी बातें की जा रही है। जबकि पर्यटन का बेड़ा गर्क कर दिया है। उन्होंने कहा कि होम स्टे पर 1800 का टैक्स लगा दिया है और विजली-पानी कमर्शियल कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!