तूफान मेल न्यूज,चंबा।
चम्बा-चकलू मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में दो अन्य युवक जख्मी बताई जा रहे हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जनकारी अनुसार, चम्बा-चकलू वाया राजनगर मार्ग पर गाड़ी में सवार होकर तीनों युवक कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह साल नाला के पास पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया।
इस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई की तरफ जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी में सवार तीनों घायलों को उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
यहां पर चिकित्सकों ने राहुल ठाकुर (18) पुत्र अंबिका जम्वाल निवासी गांव साल डाकघर चकलू को मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा हादसे में रोहित कुमार (19) पुत्र गोविंद और अनिल कुमार (17) पुत्र सुरेंद्र निवासी गांव साल घायल हुए हैं जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।
उधर, एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हुई है जबकि दो घायल है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।