Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,नाहन।
नागालैंड असम राइफल्स में तैनात सिरमौर के जवान का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया
46 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र प्रेमचंद नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बर्मा पापड़ी के निवासी थे
जवान की पार्थिव देह जैसे ही उनके पैतृक गांव पहुंची तो चारों तरफ चीख पुकार मच गई। इस दौरान सैंकड़ों लोगों ने उन्हें नाम आंखों से अंतिम विदाई दी। बता दें हवलदार रणजीत सिंह डायरिया की चपेट में आ गए थे जिसके चलते सोमवार को उनका निधन हो गया।
हवलदार रणजीत सिंह की शहादत की खबर मंगलवार सुबह उनके भाई बलवीर को दी गई। वहीं परिजनों को जैसे ही उनकी शहादत की खबर मिली तो मानो उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
रणजीत सिंह की पत्नी सहित उनके दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। रंजीत के तीन भाई और पिता भी उनके जाने का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद शुक्रवार को उनकी पार्थिव देह गांव पहुंची।
इस दौरान तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह देखकर पत्नी सहित दोनों बेटे बेसुध हो गए। हालांकि परिजनों ने बाद में अपने आप को किसी तरह संभाला और उन्हें अंतिम सफर के लिए रवाना किया गया।
इसके बाद जवान को गांव के ही शमशान घाट तक ले जाया गया और उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बेटों ने पिता को मुखाग्नि दी।