भाजपा सरकार शासन काल में कई स्तर पर हुआ भ्रष्टाचार व लूट घसूट
सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार लगी है प्रदेश को बिगड़ी सेहत सुधारने
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू प्रदेश इंटक ने भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में रहते की गई अनियमितताओं पर गहरा रोष प्रकट किया है तथा कहा है कि ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करके उन्हें सजा दिलाई जाए।

इंटक प्रदेशाध्यक्ष महिमन चंद्र ने कहा कि पिछली सरकारों में चन्द लोगो को आर्थिक फायदा पहुचने के लिए हिमाचल प्रदेश स्टेट एलेक्टिसटी बोर्ड लिमिटेड के माध्यम से हिमाचल के भोले भाले लोगो का आर्थिक शोषण किया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस योजना से समन्धित बिजली बोर्ड के स्मार्ट मीटर और सिस्टम इकुवमेंट के 3701 करोड़ के टेंडर रद्द कर दिए है ताकि हिमाचल की जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े। ऐसी ही लूट भाजपा सरकार शासन काल में जल शक्ति विभाग में भी पानी के मीटर बदलने के नाम पर हुई थी। उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार किसी ने किसी बहाने जनता की जेब में डाका डालने का काम करती रही।

महिमन चंद शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार से मांग की है कि बिजली मीटर और पानी के मीटर के नाम पर उपभोगताओं को पिछली सरकार में लूटा गया है उसकी जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए चाहे अधिकारी हो या नेता, जिसकी भी संलिप्तता सामने आए उसके खिलाफ गहन जांच अमल में लाई जाए व सज़ा दिलाई जाए। वहीं महिमन चंद्र ने कहा कि पिछले 3 सालों में हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में भर्तियों में भारी धांधली हुई है जिसके बाद मुख्यमंत्री ने हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग भंग कर दिया है। अब सभी भर्ती प्रकिया को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग देखेगा।भ्रष्टाचार का एपिक सेंटर बन चुके हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग को भंग कर सराहनीय कार्य किया है । उनका यह फैसला हिमाचल के लाखो अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी राहत है जो दिन रात मेहनत करते हैं परंतु भ्रष्टाचारी पेपर बेच कर उनकी मेहनत को दरकीनार कर सीधे उनके पेट में लात मारने का काम करते थे । महिमन चंद्र ने कहा कि पिछले दो महीनों में नई सरकार द्वारा कई नए ऐसे से ऐतिहासिक फैसले लिए गए जिसका हिमाचल इंटक तहदिल से स्वागत करती है।