कहा; विवाद सुलझाकर और सशक्त बने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू। प्रदेश इंटक अध्यक्ष महिमन चंद्र ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में 65 दिनों से अडानी कंपनी और ट्रक ऑपरेटर के बीच चल रहे विवाद को सुलझाकर मुख्यमंत्री सशक्त मुख्यमंत्री बनकर उभरे हैं।

उन्होंने इस विवाद में अडानी कंपनी को घुटने के बल लाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार में कंपनी को झुकना पड़ा है। लिहाज़ा इसका हज़ारों ट्रक ऑपरेटरों के साथ साथ ढाबा संचालकों को फायदा पहुंचेगा। उन्होंने सुक्खू सरकार का आभार जताते हुए ट्रक ऑपरेटरों और ढाबा संचालकों को बधाई दी है। साथ ही इस लड़ाई को लड़ने के लिए भी ट्रक ऑपरेटर, इंटक और तमाम संगठनों का भी आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि इन 65 दिनों में जो ट्रक ऑपरेटर और ढाबा संचालकों को नुकसान हुआ है सरकार उसकी भरपाई सरकार अडानी कंपनी से करवाये। ताकि ट्रक ऑपरेटर और ढाबा संचालकों को राहत मिल सके, क्योंकि ट्रक ऑपरेटर इन दो महीनों में ट्रक की किश्तें आदि भी जमा नहीं करवा सके हैं। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।