तूफान मेल न्यूज,शिमला।
हरियाणा के नारायणगढ़ से एक महिला का शव बरामद हुआ है जोकि नाहन विकास खंड के कंडईवाला से लापता हुई थी। पुलिस ने बुधवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बिंदर देवी पत्नी पाला राम निजी रिजॉर्ट में कार्यरत थी। बताया जा रहा है कि जब वह रिजॉर्ट से काम निपटा कर वापस अपने घर की ओर निकल रही थी तो पानी के तेज बहाव में बह गई। जिसके बाद से ही महिला को ढूंढने का निरंतर प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच महिला का शव तीसरे दिन घटनास्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर हरियाणा के नारायणगढ़ इलाके से क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ। उधर, कालाअंब के थाना प्रभारी ने कहा कि लापता महिला का शव बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि रविवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कंडईवाला में बाढ़ आने से उक्त महिला लापता हो गई थी।
बाढ़ में बही महिला का शव बरामद
