Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने कुल्लू से दो मरीजों को एयरलिफ्ट कर रेस्क्यू किया है। वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आज कुल्लू से दो मरीजों को रेस्क्यू कर पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचाया गया। यह दोनों मरीज गंभीर रूप से कुल्लू अस्पताल में भर्ती थे और कुल्लू से इन्हें पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया था लेकिन आपदा के बाद सभी मार्ग बंद होने के कारण सड़क मार्ग द्वारा इन्हें चंडीगढ़ नहीं ले जाया जा रहा था। एडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि 62 वर्षीय यूडोन आंगमो पत्नी सुभाष चंद गांव रायसन जिला कुल्लू को डॉक्टरों ने पीजीआई रैफर किया था। आगमो को गिरने के कारण सिर पर गंभीर चोटें आई थी। वहीं 28 वर्षीय जगवीर सिंह पुत्र राम कृष्ण बिलासपुर लाहुल घूमने गया था और इसे भी सिर में गंभीर चोटें आई है। उन्होंने बताया कि दोनों की जिंदगी को बचाने के लिए जिला प्रशासन ने वायुसेना से मदद मांगी थी और वायुसेना ने आज हेलीकॉप्टर भेजकर दोनों मरीजों को कुल्लू से रेस्क्यू किया है। गौर रहे कि भारी बारिश के बाद कुल्लू जिला का संपर्क शेष विश्व से कट गया है। कुल्लू-मनाली आने के सभी रास्ते बंद है। जिस कारण अभी सिर्फ हेलीकॉप्टर सेवा ही यहां के लोगों की सांसों की डोर खींच सकती है। कुल्लू से मंडी तक के सभी रास्ते बंद है। बारिश से आई तबाही के कारण भारी नुकसान हुआ है। गत माह जुलाई 9-10 व 11 को जहां कुल्लू जिला में भारी तबाही मची थी उससे उभरने का प्रयास ही किया जा रहा था कि अगस्त माह में ठीक एक माह बाद फिर तबाही मची और कुल्लू के अलावा मंडी जिला में भी भारी नुकसान हुआ। जिस कारण सड़क मार्ग को भारी नुक्सान पहुंचा है। कुल्लू से मंडी फोरलेन जगह-जगह क्षतिग्रस्त है और मंडी-कुल्लू वाया कटौला भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। वहीं पंडोह -चैलचौक भी बंद है। पंडोह-चैलचौक खुल भी जाता है तो कुल्लू-मनाली फिर भी सड़क मार्ग से नहीं जुड़ पाएगा। क्योंकि पंडोह डैम के पास फोरलेन को भारी नुकसान हुआ है।