तूफान मेल न्यूज, शिमला।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है साथ ही लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत प्रदेश भर में 20 अगस्त तक मौसम के खराब बना रहने की संभावना है।
इस दौरान प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश के आसार है। वही मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, ऊना, बिलासपुर, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी हुआ है।
इसके अलावा कुल्लू के लिए ऑरेंज, जबकि किन्नौर व लाहौल-स्पीति में भी भारी बारिश का येलो अलर्ट है। वहीं, 15 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है।
इस दौरान प्रदेश में बादल फटने और बाढ़ आने जैसे घटनाएं हो सकती है जिसको लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। लोगों से अनावश्यक आवाजाही न करने की अपील की गई है साथ ही उन्हें अपने घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।