पर्यटन स्टेकहोल्डर्स से करेंगें कॉनक्लेव : बोले सुंदर ठाकुर
आपदा प्रभावित क्षेत्र मनाली में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाना सीएम की दूरदर्शी सोच
तूफान मेल न्यूज कुल्लू। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी 16 अगस्त को कुल्लू-मनाली आ रहे हैं और वे यहां जहां प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगें वहीं कुल्लू-मनाली के पर्यटन स्टेकहोल्डर्स के साथ एक विशेष बैठक एवं कॉनक्लेव में हिस्सा लेंगें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से मनाली के पर्यटन को फिर से पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र मनाली में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है यह मुख्यमंत्री की दूरदर्शी सोच है। इससे यहां आपदा क्षेत्र को संजीवनी मिलेगी।

कलाकेंद्र में होगा जश्न -ए-आजादी का आयोजन
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि इस बार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू चार दिनों तक कुल्लू में रहेंगें। 14 अगस्त को सीएम यहां पहुंचेंगे और 15 अगस्त को मनाली में स्वतंत्रता दिवस का झंडा लहराएंगे। इसके बाद 15 अगस्त की शाम को 4 से 8 बजे तक लालचंद प्रार्थी कलाकेंद्र में जश्न ए आजादी का आयोजन होगा। इसमें बेहद सुंदर कार्यक्रम होंगें। हार्मनी आफ द पाइंज्ज् बैंड ,कुल्वी नाटी, मंडी नागरी नृत्य व सिरमौरी नाटी सहित कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगें।