Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज, चिंतपूर्णी। माता रानी के दर्शन को अब 1100 रुपए में आसानी से कर सकते गए। अब आपको मंदिरों की लाईन में खड़े रहने के बजाए सीधा प्रवेश दिया जाएगा। लिहाजा माता के दर्शन में गरीब अमीर का फर्क नजर आएगा। जो गरीब होगा वह लाइन में खड़ा रहे और जो अमीर वह सीधे बैकडोर से प्रवेश कर पाएगा। हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में अब पैसे देकर दर्शन की सुविधा का प्रावधान किया गया है। यानि कि यदि कोई मंदिर में VVIP दर्शन करना चाहता है तो 1100 रुपए की पर्ची कटवा कर अलग लाइन में लग सकता है।
लेकिन दिलचस्प बात ये है कि मंत्रियों तथा विधायकों को इस शुल्क से छूट है। मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि सोच-समझकर प्रशासन ने सुगम दर्शन प्रणाली विकसित की है। बता दे कि VVIP को 1100 रुपए की पर्ची कटानी होगी, जिसमें 5 श्रद्धालु माता के दरबार में हाजिरी भर सकेंगे।
दूसरी कैटेगरी में 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। तीसरी श्रेणी में दिव्यांगों को भी एक अटेंडेंट के साथ 50 रुपए देने होंगे। वहीं आम श्रद्धालु पहले की तरह मुफ्त में दर्शन कर सकेंगे। गौरतलब है कि चिंतपूर्णी के लिए देशभर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं।
यहां पर खासकर नवरात्र के दौरान दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कई कई घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में VVIP के आने से श्रद्धालुओं का इंतजार और बढ़ जाता है। अब शुल्क करने से एक तो आय होगी और दूसरा आम श्रद्धालुओं की लाइन के साथ इनकी अलग पंक्ति होगी।