तूफान मेल न्यूज, पतलीकूहल। ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल पतलीकूहल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिस में जमा एक के छात्र छात्राओं द्वारा जमा दो के छात्र छात्राओं को बिदाई पार्टी दी गयी ,

इस दौरान बिभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिस में स्कूल की छात्राओं द्वारा कुल्वी नाटी, शिमला नाटी डाली गई वहीं फैशन शो का जलबा भी खूब रहा ,स्नेहा राणा ,आदित्य ,लीना, दीपेश द्वारा कुल्वी गीत कोखे तू होली झुरिये ,गोरा तेरा मुहडू झप केरदा ,तेरे आंगणा ,छाता भूलू ,सहित कई हिंदी गाने गा कर सभी का

खूब मनोरंजन किया वहीं इस बिदाई पार्टी की खास प्रस्तुति मिस्टर फेयरवेल और मिस फेयरवेल रही जिस के लिए सभी छात्र ,छात्रा काफी उत्साहित रहे ,कई प्रतियोगिताओं को पार करने के बाद अंत में मिस्टर फेयरवेल सागर और मिस फेयरवेल साक्षी को चुना गया ।स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में बर्ष 2023 का फेयरवेल समारोह मनाया गया जिस के लिए बच्चों ने काफी तैयारी की हुई थी उन्होंने आशा की है कि यह बच्चे आगे जा कर एक सुनहरे भबिष्य का निर्माण करेंगे और अपने स्कूल अपने अभिभावकों सहित प्रदेश का नाम रोशन करेंगे ।