उमाशंकर दीक्षित दलाश (कुल्ल)। उपमंडल आनी के कराणा गाँव की नैन्सी शर्मा ने बड़ी लगन और मेहनत के वाद स्वास्थ्य विभाग में उच्च पद प्राप्त करके महारत हासिल की है। वह हिमाचल प्रदेश एम्स हॉस्पिटल बिलासपुर में नर्सिंग ऑफिसर नियुक्त हुई ।

इनके पिता दूनी चंद शर्मा वर्तमान में बीएसएनएल कार्यालय में एक सरकारी कर्मचारी हैं। नैन्सी ने एम्स की परीक्षा उत्तीर्ण करने में कड़ी मेहनत की है तथा इसे चरणवद्ध तरीके से पूरा करते हुए असंख्य उम्मीदवारों के साथ एम्स की प्रारम्भिक परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा को पास किया।

अंत में वे साक्षात्कार में सफल हुई तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया गया। उनका एम्स में ऑफिसर बन जाने पर पूरे गाँव में खुशी की लहर है।

लोग उन्हें बधाई संदेश भेज रहे हैं। उनके पिता दूनी चंद शर्मा, माता कमलेश शर्मा अपनी बेटी की कामयाबी पर बेहद खुश हैं।

उनका कम उम्र में उच्च पद पर पहुंच जाना न केवल परिवार के लिए प्रसन्नता का विषय है बल्कि इस उपलब्धि के लिए पूरा क्षेत्र गौरव महसूस कर रहा है। इस कामयाबी को देखते हुए वास्तव में वह युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत है। नैन्सी शर्मा इस उपलब्धि के लिए अपने माता पिता तथा शिक्षकों को इसका श्रेय दे रही हैं।