तुफान मेल न्यूज, मनाली
पर्यटन नगरी मनाली के रांगड़ी में होटल में रुके महाराष्ट्र के एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में बताया गया है कि किसी बीमारी की वजह से सैलानी की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

आगामी जांच जारी है। वहीं एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि 20 मई को अशोक पुत्र वासुदेवाय करोले निवासी दस्तूर नगर वनश्री कालोनी, अमरावती महाराष्ट्र (77) को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल मनाली लाया गया। यहां चिकित्सक द्वारा मृतक को मृत घोषित कर दिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।