तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
आज कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल में इंग्लिश डिक्लेमेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा पांचवीं से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में बोलने की कुशलता, आत्मविश्वास, महत्वपूर्ण सोच और रचनात्मक क्रियाओं को विकसित करने का प्रोत्साहन मिला।

प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और निम्नलिखित परिणाम प्राप्त किए:- *कक्षा पांचवीं:*- प्रथम स्थान: अनाया- दूसरा स्थान: एकता- तृतीय स्थान: रिया- *कक्षा छठी:*- प्रथम स्थान: शानवी- दूसरा स्थान: मन्नत- तृतीय स्थान: सुदिति- *कक्षा सातवीं:

*- प्रथम स्थान: कैरवी- दूसरा स्थान: कार्तिक- तृतीय स्थान: विहान- *कक्षा आठवीं:*- प्रथम स्थान: भव्यश्री- दूसरा स्थान: प्रांजल- तृतीय स्थान: आर्यांश स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार और प्रधानाचार्या रीतू सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और रचनात्मक क्रियाओं की सराहना की।

उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।