देखें वीडियो,,,DC ने रघुनाथ हॉस्पिटल, कुल्लू में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का किया उद्घाटन*

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू

देखें वीडियो,,,,,,,

कुल्लू के ढालपुर में स्थित रघुनाथ हॉस्पिटल ने अपनी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के साथ एक नए युग की शुरुआत की है। डीसी कुल्लू तोरुल एस रविश ने आज विधिवत उदघाटन किया।  यह अस्पताल कुल्लू और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उच्च-स्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के लिए समर्पित है। इस अवसर पर डीसी ने कहा कि मुझे पूरी आशा है कि यह अस्पताल कुल्लू व आसपास की जनता को सुविधा प्रदान करेगा।

अस्पताल आधुनिक सुविधाओं से लैस है और विशेषज्ञ डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद है। वहीं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ललिता बंसल ने बताया कि अस्पताल की विशेषता यह है कि 24×7 इमरजेंसी और ट्रॉमा केयर,फुली ऑपरेशनल ओटी, डिलीवरी रूम और लेवल-2 एनआईसीयू मौजूद है। इसके अलावा उन्नत डायग्नोस्टिक, इन-हाउस 24×7 फार्मेसी,विशाल पार्किंग, सब्सिडी आधारित कैंटीन, और खुला कैफे जॉन मौजूद रहेगा।

अस्पताल में प्राकृतिक रोशनी और हवा से भरपूर जनरल वार्ड्स, प्राइवेट एवं स्पेशल रूम्स उपलब्ध है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम में डॉ. ललिता बंसल (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,डॉ. सिम्मी नर्गोत्रा (बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ. प्रांशु कुमार (रेडियोलॉजी विशेषज्ञ) व डॉ. नासिर अली (जनरल सर्जन) अस्पताल में उपलब्ध रहेंगें। उन्होंने कहा कि रघुनाथ अस्पताल अब किसी भी विशेषज्ञ डॉक्टर से पहली बार परामर्श पूरी तरह निःशुल्क प्रदान कर रहा है।

यह पहल विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो विशेषज्ञ सलाह की आवश्यकता तो रखते हैं लेकिन आर्थिक कारणों से हिचकिचाते हैं। उन्होंने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,फ्री स्कूल हेल्थ चेकअप प्रोग्राम भी करवाए जाएंगे। इसके अलावा रघुनाथ अस्पताल जल्द ही और विशेषज्ञ सेवाएं जोड़ रहा है, जैसे कि त्वचा रोग विशेषज्ञ, ईएनटी सर्जन, फिजिशियन, ऑर्थोपेडिक आदि शामिल है।

*संपर्क करें*

रघुनाथ हॉस्पिटल, ढालपुर, कुल्लू (हि.प्र.)

मोबाइल: 8091930108, 8081940108

वेबसाइट: (लिंक उपलब्ध नहीं है)

Instagram: @raghunath.hospital.kullu

Facebook: facebook.com/raghunath.hospital

YouTube: @raghunath.hospital

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!