तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। मुक्केबाज संघ कुल्लू की बैठक संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर की अध्यक्षता में डीएसओ कार्यालय में सपन्न हुई। इस अवसर पर मुक्केबाज संघ के अध्यक्ष किशन ठाकुर ने बताया कि पीपल जातर मेले में 28 से 30 अप्रैल तक कुल्लू में बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2008,2009,2010 आयु वर्ग के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और सभी महिला व पुरुष खिलाड़ियों का बजन 28 अप्रैल को करवाया जाएगा। बैठक में किशन ठाकुर,हीरा लाल राणा, आत्मा राम चौबे राम,देबी दास, कुशाल डोगरा,कोच पूर्ण चंद,धर्मवीर तथा सचिव तारा चंद ठाकुर उपस्थित रहे।