ऋष व शर्मा,आनी:- आनी स्थित पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः कालीन सभा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधानाचार्य श्यामानंद ने की । कार्यक्रम संयोजक प्रवक्ता निहाल ठाकुर ने जानकारी दी कि पाठशाला में इस अवसर पर नारा लेखन , पोस्टर मेकिंग तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई ।

नारा लेखन में जमा दो के छात्र शिवांग ठाकुर प्रथम , कक्षा सातवीं के आयुष द्वितीय तथा जमा दो की छात्रा लक्ष्मी डोगरा तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर मेकिंग जूनियर वर्ग में कक्षा नवम के केविन कौशल प्रथम, कक्षा सातवीं के शिवम ठाकुर द्वितीय तथा कक्षा नवम के केल्विन कौशल तृतीय स्थान पर रहे। वरिष्ठ वर्ग में जमा दो की अक्षु प्रथम , वंशिका द्वितीय तथा जमा एक के ललित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा नवम के अभिनय ने निबंध में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाठशाला के वरिष्ठ अध्यापक गोविंद ठाकुर ने पृथ्वी दिवस पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते हुए पर्यावरणीय चिंताओं से अवगत करवाया तथा विद्यार्थियों से अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने की अपील की । विजेताओं को पाठशाला के अध्यापक निहाल ठाकुर , महेंद्र किशोर तथा यामिनी भारद्वाज के सौजन्य से पारितोषिक वितरित किए गए । इस अवसर पर पाठशाला का पूरा स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।