तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
ठाकुर वेदराम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार समारोह के पश्चात मंगलवार सांयकाल में चांद कुल्लवी लाल चंद प्रार्थी सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि चारू प्रार्थी रही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कस्टम अधिकारी सोनम उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं सहकारिता शिरोमणि पुरुष सत्य प्रकाश ठाकुर ने की। सांस्कृतिक संध्या में पधारे मुख्य अतिथि का भुट्टिको प्रबंधन ने टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया। इस मौके पर भुट्टिको के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का,,खूब मनोरंजन किया। प्रसिद्ध लोक गायक धर्मेंद्र शर्मा ने पिपली खाई लागी शी-शी गाकर दर्शकों को खूब नचाया।

इसके बाद धर्मेंद्र शर्मा ने एक से बढ़ कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर खूब धमाल मचाई। जिसमें मेरी बालमा रोहणा मिलिए आसा,हिंऊयां रे लागे पूणे,हो झुरी पागले, प्यारी इंद्रा,जाचा वे जाणा आदि गीत शामिल है। वहीं नेपाल से आए शंभु प्रशाद घिमरे ने नेपाली गीत गाकर दर्शक नचाये। जबकि प्रसिद्ध बांसुरी बादक राम देव कपूर ने बांसुरी की धुन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया और लाहुली गीत सहित बसा च आईओ तेरी याद आदि गीत गाकर माहौल को रंगीन बनाया। प्रसिद्ध साहित्यकार एवं गीतकार डाक्टर सूरत ठाकुर ने काफल पाके बोदिये, ओछी भीणे सराजणीएं,बबली प्यारीए,भेड़ा लाई चारणी पारले थाचे, देउआ रिषेया आदि गीतों की झड़ी लगाकर दर्शकों को खूब नचाया। आकाशवाणी लोक गायक करतार कौशल ने मंच पर आते ही कुलवी संस्कृति को दोहराते हुए लामन और कुलवी नाटी प्रस्तुत की। इसके पश्चात कौशल ने भीमा सराजनिया ,हांया मेरीए धींगा धींगियै गीत गाकर सभागार में बैठे दर्शकों को नचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कलाकार आईएस चांदनी ने लामणु से शुरुआत की और शोभली झुरिये सहित कई गीत पेश किए। भुट्टिको की कलाकार निर्मला देवी ने म्हारे बोला हो ठाकुर सत्य प्रकाशा गीत गाकर सहकारिता शिरोमणि पूर्व मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर की जीवनी पर प्रकाश डाला। नन्ही कलाकार नविका एंड पार्टी ने शानदार नृत्य कर दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर किया। इस अवसर पर भुट्टिको के मुख्य सलाहकार रमेश ठाकुर सहित भुट्टिको के सभी कर्मचारी खूब झूमे।