तूफान मेल न्यूज , कुल्लू हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक राजीव कुमार ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित किए जा रहे एचआईवी रोकथाम पर जागरूकता शिविरों के अंतर्गत शनिवार को जिला कुल्लू एवं जिला ऊना में चार शिविर आयोजित किए गए।

उन्होंने बताया कि जागरूकता शिविर जिला ऊना की ग्राम पंचायत कलोह, ग्राम पंचायत कलरूही एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) ऊना और जिला कुल्लू की ग्राम पंचायत बजौरा में आयोजित किए गए।

इन शिविरों में 200 से अधिक लोगों को एचआईवी/एड्स के साथ-साथ टीबी, यौन संचारित संक्रमणों, हेपेटाइटिस बी-सी एवं नशे से बचाव पर भी जागरूक किया गया।
इस अवसर पर हिमाचल को एचआईवी/एड्स मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई।

शिविरों में एचआईवी रोकथाम से संबंधित प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया।
0