रोटरी आई हॉस्पिटल कुल्लू द्वारा भीम सिंह का निःशुल्क सफल ऑपरेशन कराया
रोटरी आई हॉस्पिटल गांधीनगर कुल्लू में मोतियाबिंद का हुआ सफल ऑपरेशन
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
हाल ही में कुल्लू में खुले रोटरी आई हॉस्पिटल में आज मोतियाबिंद के पहले दो सफल ऑपरेशन किए गए यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष रोटरी क्लब कुल्लू रोटेरियन अंशुल पराशर ने कहा कि कुल्लू जनपद के लिए यह बड़ा हर्ष का विषय है कि आँखों से जुड़ी समस्याओं के लिए ज़रूरतमंद लोगों को अब नवनिर्मित कुल्लू रोटरी क्लब के हॉस्पिटल गांधीनगर में अत्याधुनिक नई तकनीक की मशीनों द्वारा यह सुविधा बड़े ही सस्ते दरों में उपलब्ध करवाई जा रही है l

इसी कड़ी में आज रोटरी के कुल्लू सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टर अफ़ीनवाला द्वारा मोतियाबिंद के दो सफल ऑपरेशन किए गए l चेयरमैन रोटेरियन विकास कुमार ने कहा कि हमारे यहाँ आँखों की बीमारी की जाँच व ऑपरेशन में ज़रूरतमंद लोगों का मुफ़्त में भी इलाज किया जा रहा है , इसी कड़ी में कुल्लू टैक्सी स्टैंड में चाय की रेहड़ी लगाने वाले ज़रूरतमंद भीम सिंह का पहला ऑपरेशन निशुल्क किया गया जिसे एक आंख में काफ़ी समय से मोतियाबिंद की शिकायत थी लेकिन आर्थिक स्थिति के अभाव के कारण वो इस सुविधा से वंचित था l

इसी कड़ी में रोटरी क्लब कुल्लू उसके लिए वरदान साबित हुआ l वहीं एक अन्य महिला मरीज केसरी देवी का भी आज सफल ऑपरेशन किया गया । उन्होंने लोगों से अपील की है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग इस सुविधा का लाभ उठायें l