तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,
कुल्लू पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 90 ग्राम हेरोईन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एएसआई गीता नंद की टीम ने की है।

पहली गिरफ्तारी एनएच-03 पर 16 मील के पास हुई, जहां एएसआई गीता नंद ने कमल कपिल पुत्र अमर नाथ निवासी वीपीओ मोहल तहसील भुंतर जिला कुल्लू को हेरोईन के साथ गिरफ्तार किया। कमल के पास से 34 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।

कमल ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने हेरोईन पंजाब के रहने वाले शंकर नाहर से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने शंकर को भुंतर के सी रॉक होटल की पार्किंग में उसकी गाड़ी से गिरफ्तार किया। शंकर की गाड़ी से 56 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।

दोनों आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि उन्होंने हेरोईन कहां से प्राप्त की और उनका नेटवर्क कितना बड़ा है।