तुफान मेल न्यूज, औट. मण्डी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 38 ग्राम हेरोईन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना औट के अंतर्गत अठारह पेड़े शनि मन्दिर NH-03 पर हुई।

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान गुरजीत सिंह और अशनदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों पंजाब के अमृतसर जिले के निवासी हैं।

पुलिस ने तस्करों के पास से 38 ग्राम हेरोईन बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21,29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है।

मामले की आगे की तफ्तीश पुलिस थाना औट द्वारा की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि तस्करों का नेटवर्क कितना बड़ा है और वे हेरोईन को कहां-कहां सप्लाई करते थे।