सुंदर ठाकुर स्पष्ट करे कि वह कुल्लू की जनता के साथ या बाहर से आए खालिस्तानी हुड़दंगियों के साथ – अमित सूद , कहा टिप्पणी करके प्रदेश में हिन्दू सिख एकता को कमजोर कर सांप्रदायिकता को दे रहे बढ़ावा, कहा जिस जनता ने विधानसभा पहुंचाया उसी जनता पर कुल्लू की शांति भंग करने का आरोप लगा रहे विधायक

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

विधानसभा में खलिस्तानी समर्थकों और मस्जिदों के नाम पर अवैध कब्जा करने वालों का पक्ष लेने पर जिला कुल्लू भाजपा ने विधायक सुंदर ठाकुर को आड़े हाथों लेते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भारतीय जनता पार्टी कुल्लू के जिला अध्यक्ष अमित सूद ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि बाहर से आ रहे हुड़दंगी हिमाचल जैसे शांत प्रदेश के वातावरण को खराब कर रहे हैं जिससे दिन प्रतिदिन कानून व्यवस्था तार तार होती जा रही है।

उन्होंने कहा कि खासतौर पर कुल्लू जैसे शांत जिला जहां के लोग आपसी भाईचारे और समृद्ध देव संस्कृति के लिए विश्वभर में अपना विशेष स्थान रखते हैं वहां पर शांति को भंग करने के प्रयास बाहरी राज्यों से आ रहे हिंसक सोच वाले लोग कर रहे हैं और आश्चर्य की बात है कि स्थानीय विधायक विधानसभा में इन लोगों का समर्थन कर रहे हैं।

सुंदर ठाकुर विधानसभा में इस प्रकार की टिपण्णी कर सांप्रदायिकता का जहर घोल रहे हैं और हिंदू सिख एकता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सुंदर ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि चुनाव पूर्व झुठी गारंटीयों पर उनके बोल आज भी उन्हें हंसी का पात्र बनाते हैं परंतु वे सीपीएस पद से हटाए जाने के बाद अपना मानसिक संतुलन और विवेक तक खो चुके हैं।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में हिमाचल प्रदेश की बसों पर लगातार हमले हो रहे हैं, पीछले कुछ ही दिनों में प्रदेश में लगभग डेढ़ दर्जन हत्याएं हो चुकी है, प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में गोलीबारी आम बात हो गई है, मस्जिद और मजारों के नाम पर धड़ले से अवैध कब्जे किए जा रहे हैं, नशा माफिया चरम पर पहुंच गया है परंतु इन सभी मुद्दों पर सुंदर ठाकुर मौन है । जिस कुल्लू की जनता ने उन्हें विधानसभा पहुंचाया आज उसी जनता के खिलाफ वे जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में पंजाब से आ रहे खालिस्तान समर्थक हवा में तलवारें लहराते हुए प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं जो अत्यंत चिंता का विषय है। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेताते हुए कहा कि बाहर से आ रहे इन हिंसक लोगों पर कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा हालात और अधिक चिंताजनक हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!