तुफान मेल न्यूज, मंडी.
मंडी जिले में फोरलेन पर एक ढाबे में देर रात फायरिंग की घटना घटी है। बताया जा रहा है पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था और पर्यटकों ने फायरिंग की जिसमें एक ढाबे के मालिक को हाथ और मुहं में गोली लगी है. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. प्रदीप गुलेरिया को नेर चौक अस्पताल रेफर किया. यह ढाबा प्रदीप गुलेरिया का बताया जा रहा है, जहां यह पूरी घटना घटी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर का माहौल है। बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों के पास हथियार लाने के पीछे हिमाचल पुलिस के ऊपर भी सवाल उठाए जा रहे है. इस घटना के बाद राज्य में सुरक्षा जांच को सख्त करने की जरूरत महसूस की जा रही है।