तुफान मेल न्यूज, सैंज
देखें विडियो,,,,


जिला कुल्लू की सैंज घाटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें आईटीआई थलौट के दो छात्र पिन पार्वती नदी में नहाने के दौरान डूब गए। हादसा लारजी क्षेत्र में बिजली विभाग के पावर हाउस के समीप हुआ। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत सर्च अभियान शुरू किया, जिसमें अग्रिशमन चौकी लारजी की टीम, पुलिस और स्थानीय लोग लगातार जुटे रहे।
शवों का बरामदगी
देर रात तक चले सर्च अभियान के बाद अगली सुबह गोताखोर की मदद से दोनों छात्रों के शव नदी के बीच से बरामद कर लिए गए। शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए बंजार अस्पताल भेजा गया।
मृतकों की पहचान
डीएसपी बंजार शेर सिंह ने बताया कि डूबे छात्रों की पहचान धर्मेंद्र (18 वर्ष), पुत्र गीतानंद, निवासी मुराह, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी और घनश्याम सिंह (18 वर्ष), पुत्र दया राम, निवासी काहरा, डाकघर खलवान, तहसील बालीचौकी, जिला मंडी के रूप में हुई है।