तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें विडियो,,,
लारजी में पिन पार्वती में डूबे ITI के दो छात्र,नदी में नहाने उतरे थे छात्र


कुल्लू जिले में पिन पर्वती नदी में डूबे दो आईटीआई छात्र, तलाश जारी
जिला कुल्लू के लारजी में पिन पर्वती नदी में आईटीआई के दो छात्र डूब गए हैं। दोनों छात्र नदी में नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों छात्र आईटीआई थलौट में अध्यनरत हैं और लारजी में बिजली की ट्रेनिंग के लिए आए थे। इसी दौरान दोनों छात्र नहाने के लिए नदी में उतरे हुए थे। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंच गई है और आसपास के लोग भी युवकों की तलाश कर रहे हैं। अभी तक दोनों छात्रों का कोई पता नहीं चल पाया है।