तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।जिला कराटे संघ कुल्लू द्वारा आपातकालीन साधारण अधिवेशन की बैठक गौड निवास ढालपुर में आयोजित की गई।

इस बैठक में वर्ष 2025 से 2027 के लिए संघ की चुनाव प्रक्रिया के बारे में चर्चा की गई और अधिवक्ता दौलत राम भारद्वाज को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया जिनकी देख-रेख में चुनाव करवाये जाएंगे।

बैठक में जिला कराटे संघ कुल्लू के उपनियमों में संशोधन करने व संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों की संख्या 7 से 11 करने पर सहमति जताई गई। बैठक में प्रधान वेद प्रकाश, महासचिव हरीश शर्मा, सह सचिव के एस पराशर, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार, सदस्य लीला बहादुर कार्की, यादव,रजनीश कुमार , नंद लाल और नरोत्तम चंद आदि उपस्थित रहे।