Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
प्रसिद्ध लोक गायक आईएस चांदनी ने कुल्लू में म्यूजिक रिकार्डिंग स्टूडियो का निर्माण किया है। इस स्टूडियो का शुभारंभ आज श्रीकृष्णा कला संस्थान के बैनर तले हुआ और सेवा निवृत्त अधिकारी स्वर्ण ठाकुर ने रिवन काटकर स्टूडियो का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर भुट्टीको के पूर्व जनरल मैनेजर रमेश ठाकुर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आईएस चांदनी द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आईएस चांदनी का बचपन से ही कला प्रेमी रहे हैं और आज इन्होंने अपनी कला का जादू हर जगह बिखेरा है।

उन्होंने कहा कि हमारी पुरानी संस्कृति को संजोने में चांदनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर विशेष अथिति रमेश ठाकुर ने कहा कि आईएस चांदनी को आज उनकी कला के कारण नोखू नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में हास्य कलाकार नोखू द्वारा प्रसारित लोक संस्कृति के कार्यक्रमों का ग्लोवल प्रचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को संजोने में आईएस चांदनी की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नोखू का दरवार कार्यक्रम प्रसिद्ध हो रहा है। जिसमें कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों की ठेठ संस्कृति जो लुप्त हो रही थी उजागर हो रही है। इस अवसर पर आईएस चांदनी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस स्टूडियो में नवोदित कलाकारों को फायदा होगा।