तुफान मेल न्यूज, मंडी। मंडी जिला के बल्ह में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय अजय पुत्र बुद्धि सिंह के रूप में हुई है। अजय की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।जांच में पता चला कि अजय के हाथ में एक सिरिंज थी, जिससे आशंका जताई जा रही है कि वह नशीले पदार्थ का सेवन कर रहा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि अजय चिट्टे की लत का शिकार था। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामला सामने आया है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि युवक की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने एक बार फिर युवाओं में नशे की बढ़ती लत की समस्या को उजागर किया है। चिट्टे की लत ने कई युवाओं की जान ले ली है और कई परिवार बर्बाद हो गए हैं। इस समस्या से निपटने के लिए समाज और सरकार को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।
चिट्टे से 26 वर्षीय युवक की मौत
