तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। सोमवार से शिमला में विधायक प्राथमिकता की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। परंतु इस बार भाजपा विधायकों ने विधायक प्राथमिकता की बैठकों का बहिष्कार किया है। विधायकों ने वर्तमान सरकार पर भाजपा विधायकों की अनदेखी व भेदभाव करने का आरोप लगाया है।

बंजार विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र शौरी ने आज कुल्लू में एक प्रेस वार्ता कर सरकार पर विधायक प्राथमिकताओं की अनदेखी को लेकर तीखा हमला बोला है। विधायक शौरी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर मनमानी करने पर उतर आई है व संवैधानिक पद के प्रति शिष्टता व उसकी गरिमा को अनदेखा कर रही है।

गत दो वर्षों से कांग्रेस सरकार भाजपा विधायकों से विधायक प्राथमिकता की योजनाएं तो ले रही है परंतु उन्हें रोकने व उनमें विलंब पैदा करने का कार्य भी कर रही है। जिन विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के विधायक चुन कर आए हैं वहां की योजनाओं को नाबार्ड में ही रोकने का बेहद घृणित कार्य इस सरकार ने किया है। ओस तरह का भेदभाव कर विधायक प्राथमिकता की बैठक कराना विधायकों का मजाक उड़ाने जैसा है। कांग्रेस सरकार जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों को नीचे दिखाने पर तुली हुई है। विधायक शौरी ने कुल्लू जिला में लाडा के अंतर्गत पंचायतों को मिले हिस्से में सरकार द्वारा की जा रही मनमानी पर भी चिंता जताई है। विधायक में कहा है कि वर्तमान सरकार द्वारा लाडा के अंतर्गत पंचायतों को जारी राशि में हस्तक्षेप कर पंचायती राज संस्था की शक्तियों को क्षीण करने का प्रयास किया जा रहा है।