तुफान मेल न्यूज, मंडी।
मंडी जिला के संधोल में एक दुखद घटना घटी है। यहां के एक अध्यापक गोपाल चंद (32) पुत्र किरण चंद ने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दी है। गोपाल चंद पूर्वी दिल्ली का निवासी था और पिछले 4 वर्षों से यहां सेवाएं दे रहा था। शुक्रवार को गोपाल चंद संधोल आया था। देर शाम तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला, तो आसपास के लोगों ने उसे आवाज लगाई। जब गोपाल चंद ने कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं दिया, तो लोगों ने पुलिस को सूचित किया। देर रात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गोपाल चंद को फंदे पर लटका हुआ पाया। पुलिस ने गोपाल चंद के परिजनों को घटना की सूचना दी। सोमवार प्रात: गोपाल चंद के परिजन कमरे में पहुंचे और उनके समक्ष ही शव को फंदे से उतारा गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकाघाट भेजा गया। डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।