तुफान मेल न्यूज, कुल्लू। मंगलवार सुबह के समय कुल्लू भूतनाथ पुल से एक व्यक्ति ने व्यास नदी में छलांग लगाई। कुछ ही दूरी पर व्यक्ति का शव व्यास नदी में तैरता नजर आया। कुल्लू पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ब्यास नदी से निकाला गया।

इस शव की पहचान जिला लाहुल स्पिति के लाहुल उपमंडल के लपचांग गांव के निवासी के रूप में हुई है। मृतक की उम्र लगभग 71 साल है और वह एसएसबी से सेवानिवृत्त हुए थे।पुलिस ने शव को घटनास्थल से अपने कब्जे में ले लिया था और जोनल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थोड़ी देर में परिजनों को शव सौंप दिया जाएगा। घटना की जांच चल रही है।