Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज,सैंज।
सैंज घाटी की ग्राम पंचायत कनौन के डूघा मंदिर में वीरवार को ब्रह्मा ऋषि अपने नए रथ में विराजमान हो गए है देव प्रतिष्ठा कार्यक्रम विधीवत तारीके से सम्पन्न हो गया है। वीरवार रात्रि 09 बजे प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें सृष्टि रचयिता परमपिता ब्रह्म के देव कारकून व हरियान विशेष रूप से उपस्थित रहे।
लगभग दो माह से चल रहे इस देव कार्य में परमपिता ब्रह्मा जी के नये रथ के निर्माण में मुख्या मोहरा, बनात, चौकी, सोने व चांदी के छत्र का निर्माण किया गया व साथ में सोने का टोप व सोने का हार व अन्य जेवरातों का निर्माण भी किया गया।
इस कार्य के पूर्ण होने पर हारियानों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस देव कार्य में सैंज घाटी के धाउगी, वनोगी, सुचैण, शांघड़, शाक्टी ,मरौड़,शैशर, रैला, गोही , रोट, खनैरगी, भलाण , पालगी, पलदी घाटी के सभी देवी-देवता व कोटला चकूर्ठा, लउल़ धामण, सचाणी, दलाशणी, इसके अलावा जिला मंडी के खणी, नाऊ, औट, पालगी, खोखण, बंजार के बलागाड़, चैहणी, गुशाला आदि के सभी देवी-देवता के कारकूनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर सृष्टि रचयिता परमपिता ब्रह्मा जी
के नव निर्मित देवरथ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस भव्य कार्यक्रम की सभी लोगों ने प्रशंसा की। हरेक कार्य को सुनियोजित तरीके से पूर्ण कर सभी देवताओं के हारियानों को एक सुंदर संदेश दिया।
इस मौके पर कारदार भीमीराम, गूर जगतराम, पुजारी वेद शर्मा, भण्डारी यान सिंह, मधेउलू भूरी सिंह, महता इंद्र सिंह, मुख्य पालसरा मोतीराम, मेंबर जीत राम ठाकुर देवी भगवती के गूर झावे राम, रोशन लाल व अन्य देवता के कार करिंदे सहित हजारों हारीयान मौजूद रहे।
इस प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देवी-देवता कारदार संघ जिला कुल्लू के अध्यक्ष दोतराम ठाकुर, एपीएमसी अध्यक्ष जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति रामसिंह मिंया, भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष ओमप्रकाश ठाकुर सहित लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों ने सृष्टि रचयिता ब्रह्मा जी और माता भगवती का आशीर्वाद लिया तथा ब्रह्म भोज का आनंद भी लिया। इस मौके पर भगवान ब्रह्मा जी की देव कमेटी ने अतिथियों व बाहर से आए देऊलुओं का ढोल नगाड़ों से भव्य स्वागत किया।