तूफान मेल न्यूज,शिमला। हिमाचल प्रदेश में बुधवार से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव होने की संभावना है। 16 और 19 जनवरी को अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि 16, 17, 18 और 20 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

पहाड़ी इलाकों में शीतलहर का प्रभाव जारी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया है। मंगलवार को बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर, मंडी, कांगड़ा, सोलन और सिरमौर के कई इलाकों में सुबह और शाम को कोहरा छाया रहा। सोमवार रात को ताबो, समदो, कुकुमसेरी, कल्पा और केलांग में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।कुल्लू और लाहौल घाटी में अधिकांश सड़कें यातायात के लिए बहाल कर दी गई हैं, लेकिन अटल टनल रोहतांग और जलोड़ी दर्रा होकर हाईवे-305 पर बस सेवा अभी भी बंद है।

माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 और 21 जनवरी को मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों बारिश-बर्फबारी की संभावना है। जबकि निचले पर्वतीय-मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसी तरह आज रात सहित 17, 18, 19 और 20 जनवरी को राज्य के मध्य और उच्च पर्वतीय कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चंबा, कांगड़ा, किन्नाैर, कुल्लू, लाहाैल-स्पीति, मंडी व शिमला जिले के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है।