तुफान मेल न्यूज, केलांग।
लाहौल स्पिति में गर्भवती और धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए एक अनोखी पहल की गई है। उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा है कि जिला में पोषण वॉरियर व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान जागरूकता और प्रसव उपरांत धात्री महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए जानकारी दी जाएगी।

इस ग्रुप के माध्यम से जिला के शून्य से छः माह के बच्चों के वजन, कुपोषित बच्चों, एनिमिक बच्चों के स्वस्थ्य पर निगाह रखी जाएगी और उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश देकर जिला के स्वस्थ्य सूचकांक को बेहतर करने के लिए काम किया जाएगा।

इस अभियान का उद्देश्य जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समयपूर्व चिन्हित करना और उचित रैफरल के माध्यम से सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित बनाना भी है।

उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा है कि हम सभी को मिलकर इस दिशा में काम करने की आवश्यकता है ताकि जिला के बच्चों का बेहतर स्वस्थ्य सुनिश्चित किया जा सके।