तूफान मेल न्यूज, सलूणी। सलूणी-हिमगिरी मार्ग पर बड़ा हादसा टला। यहां दुधेड़ी नाला के पास HRTC की एक बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची और 30 सवारियां सुरक्षित है।

घटना उस समय हुई जब बस पास दे रही थी और सड़क का डंगा गिर गया। बस का एक टायर सड़क से बाहर लटक गया, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

बस में 30 से अधिक सवारियां थी, जो सभी सुरक्षित हैं।